क्राइम
फर्जी बैंक खातों की कालाबाज़ारी पर छापा, साइबर ठगी में लिप्त 8 आरोपी रायपुर से गिरफ्तार!

ज़ोहेब खान……रायपुर। रायपुर रेंज पुलिस ने “ऑपरेशन साइबर शील्ड” के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए म्यूल बैंक अकाउंट के जरिए देशभर में फैले साइबर ठगी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
पुस्तक वितरण में भारी अव्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था चरमराई : सुमीत राय
जानकारी के अनुसार, ये आरोपी बैंक खाते किराए पर देकर या फर्जी डिजिटल लेन-देन के जरिए साइबर ठगों को मदद पहुंचा रहे थे। आरोपी देश के कई राज्यों में पंजीबद्ध ठगी मामलों में वांछित थे। ये बैंक अकाउंट्स फर्जी ऐप्स, क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट, टेलीग्राम टास्क, गूगल सर्च फ्रॉड, शेयर ट्रेडिंग और फर्जी केवाईसी अपडेट जैसी तकनीकों से धोखाधड़ी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे।
थाना सिविल लाइन में दर्ज अपराध क्रमांक 44/25 एवं 129/25 के अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा की जा रही है। जांच में सामने आया कि आरोपी बैंक खाते रेंट पर या 10-20% कमीशन पर साइबर ठगों को उपलब्ध कराते थे।
बीजापुर मुठभेड़ फर्जी, मारा गया आदिवासी किसान महेश कुड़ियाम कोई माओवादी नहीं था – आम आदमी पार्टी