शोएब बशीर के बाद अब रेहान अहमद के वीजा में भी आई समस्या, एयरपोर्ट पर रोका गया

इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर रेहान अहमद के साथ भी वीजा को लेकर प्रॉब्लम आ गई है. इंग्लैंड के स्पिनर को भारत में प्रवेश करने से रोक दिया गया है. दरअसल, रेहान इंग्लैंड टीम के बाकी सदस्य के साथ 10 दिन के ब्रेक के दौरान अबू धाबी गए थे, कथित तौर पर रेहान को राजकोट के हीरासर हवाई अड्डे पर रोका गया है, रिपोर्ट के अनुसार रेहाण के पास देश में प्रवेश के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई नहीं थी. स्पोर्टस्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार, रेहान को हवाई अड्डे पर रोक दिया गया क्योंकि उसके पास केवल देश में-प्रवेश करने का वीजा था. स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, स्थानीय अधिकारियों ने एक अल्पकालिक समाधान निकालने की कोशिश की लेकिन असमर्थ रहे.
बता दें कि वहीं, इंग्लैंड की टीम को उम्मीद है कि वीजा से संबंधित जो भी प्रकिया है वह पूरी तरह से सुलझ जाएगा. रेहान को छोड़कर, इंग्लैंड टीम के बाकी सदस्य और सहयोगी कर्मचारी सोमवार शाम तक राजकोट में अपने होटल पहुंच गए थे. इससे पहले पाकिस्तानी मूल के इंग्लैंड क्रिकेटर शोएब बशीर को लेकऱ भी वीजा संबंधित समस्या आई थी. जिसके कारण ही बशीर टेस्ट सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाए थे. दरअसल, बशीर को भारत आने का वीजा समय रहते नहीं मिल पाया था जिसके कारण ही वो पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. हालांकि दूसरे टेस्ट से पहले बशीर को वीजा मिल गया था और वो भारत आ गए थे. बशीर ने भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच भी खेला था.
वहीं, अब रेहान के साथ दूसरी समस्या है. उनके पास देश में आने का तो वीजा है लेकिन वापस जाने का वीजा नहीं है जिसके कारण ही उन्हें एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था. अब देखना है कि रेहान को लेकर जो वीजा समस्या आई है वह कबतक सुलझ पाती है.
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी को राजकोट में खेला जाएगा. दोनों टीमें राजकोट पहुंच गई है और अभ्यास में लग गई है. इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता था तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच को भारतीय टीम जीतने में सफल रही थी.