विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने बयान

रायपुर. विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने बयान दिया है. सीएम ने कहा कि आज विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ हमारे प्रदेश में हुआ है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की वजह से थोड़ा देरी से इसका शुभारंभ छत्तीसगढ़ में किया गया. भारत सरकार की जो योजना है वह रथ द्वारा निचले स्तर तक पहुंचाने का काम विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से होगा.
उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग भारत सरकार की योजना को जानेंगे समझेंगे और उसका लाभ लेने की कोशिश करेंगे. साय ने कहा कि हम लोगों का सौभाग्य है इस अवसर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन हम सबको सुनने को मिला.
किसानों को धान खरीदी में 3100 कब मिलेगा इसको लेकर साय ने कहा कि मोदी की गारंटी में जितना भी वादा छत्तीसगढ़ की जनता से किया है सभी वादा पूरा करेंगे. वहीं सीएम के ट्वीट पर पलटवार करते हुए साय ने कहा कि बिल्कुल नहीं होगी. सबके साथ न्याय होगा. बता दें कि नारायणपुर में किसान की आत्महत्या मामले में सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि फिर से वही दौर लौट आया है.