आठवीं के छात्र की संदिग्ध आत्महत्या: स्कूल से लौटकर कमरे में लगाई फांसी
परिवार ने स्कूल प्रबंधन पर उठाए सवाल, प्राचार्य से पूछताछ की मांग

जाहिद खान…….बालोद। बालोद जिले के धाम उमरादाह स्थित ब्लेज एकेडमी के कक्षा आठवीं के छात्र सैयद तौसिफ ने सोमवार को घर लौटने के बाद अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दुखद घटना के बाद परिवार ने स्कूल प्रबंधन और प्राचार्य से सख्त पूछताछ की मांग की है।
स्कूल से लौटने के बाद गुमसुम था बेटा, फिर बंद कर लिया खुद को कमरे में
मां रजिया परवीन ने बताया कि स्कूल से घर आने के बाद बेटा अजीब सा गुमसुम था। पूछने पर भी उसने कुछ नहीं बताया। खाना खिलाने के बाद वह कमरे में पढ़ाई करने की बात कहकर चला गया और दरवाजा बंद कर लिया।
पिता ने खिड़की से देखा तो बेटे की लाश लटकी मिली
पिता एसके आसिफ रिजवी, जो खुद शिक्षक हैं, जब शाम को घर पहुंचे तो बेटे के बारे में पूछा। जब उन्होंने कमरे का दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। खिड़की से झांककर देखा तो बेटा फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। दरवाजा तोड़कर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
स्कूल में बेटे के साथ जरूर कुछ हुआ था – माता-पिता का आरोप
परिजनों का कहना है कि उनके बेटे ने ऐसा कदम अचानक नहीं उठाया होगा, जरूर स्कूल में उसके साथ कुछ गलत हुआ होगा। उन्होंने प्रशासन से स्कूल प्रबंधन और प्राचार्य रीना थॉमस से सख्त पूछताछ की मांग की है।
प्राचार्य ने फोन नहीं उठाया, जांच जारी
मीडिया द्वारा कई बार प्राचार्य रीना थॉमस से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। मामले की विवेचक एएसआई कमला यादव ने बताया कि बच्चे के पिता से पूछताछ हो चुकी है और अब स्कूल प्रबंधन व प्राचार्य से भी बयान लिए जाएंगे।
क्या स्कूल में हुआ था कुछ ऐसा, जिससे तौसिफ ने उठाया यह कदम?
परिवार की मांग है कि इस घटना की गहराई से जांच होनी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों पर कार्रवाई हो। अब पुलिस जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आखिर आठवीं के छात्र ने आत्महत्या क्यों की?