छत्तीसगढ़
उपमुख्यमंत्री अरूण साव बालोद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हुए शामिल

बालोद। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव सोमवार को जिला मुख्यालय बालोद में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य यशवंत जैन की स्व. माता जी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री साव ने बालोद के महावीर भवन में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुँचकर स्व. श्रीमती कमला बाई के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने यशवंत जैन के साथ शोकाकुल परिवार से भंेटकर उन्हें ढांढस बंधाया। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा यशवंत जैन के परिजन मौजूद थे।