केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए दवाईयां उपलब्ध नहीं, पीड़िता ने अपने खर्चे से सारी दवाइयां मेडिकल से ली

मो. अकरम…….केशकाल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में फिर से बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है जैसा कि पीड़िता ने इस चल चित्र के माध्यम से आप लोगो को अवगत कराया है। की पीड़िता श्याम बाई जिसे कल दिनांक 01अगस्त रात में कुत्ते ने गंभीर तरह से चोटिल कर दिया था।
वह पीड़िता रात में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए आई थी बाकी नर्स डॉक्टर उसे दूसरे दिन सुबह बुलाया गया जब दूसरे दिन दिनांक 02अगस्त 2024 सुबह 10 बजे से केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए आई हुई थी लेकिन केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेबीज हिमोग्लोबिन नामक इंजेक्शन की कमी से उपचार आधा अधुरा संभव हो पाया लेकिन केशकाल ब्लॉक के अंदर कई सारे गांव आते हैं इतने बड़े ब्लॉक में एक भी इंजेक्शन नही होना अपने आप में एक चिंता का विषय है। और ड्यूटी पर जो डॉक्टर कार्यरत थे उन्होंने कहा इन्हे आप जिला अस्पताल लेजाए यहां उपचार संभव नहीं है क्या वह जिला अस्पताल से इंजेक्शन मंगवाने के योग्य नहीं थे ? यह काफी चिंता का विषय है देखें पूरी जानकारी इस वीडियो में।