*आप का रायपुर जिले में सतत मोहल्ला जनसंवाद जारी*
*रायपुर जिलाध्यक्ष नंदन सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुआ मोहल्ला जनसंवाद*

आप का रायपुर जिले में सतत मोहल्ला जनसंवाद जारी
रायपुर। 27 जुलाई गुरुवार को यादवनगर, रायपुरा में मोहल्ला जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसे जिला अध्यक्ष नंदन सिंह द्वारा संबोधित किया गया । मोहल्ला जनसंवाद कार्यक्रम में दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार के द्वारा किए जा रहे हैं जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर लगभग 35 लोगों ने आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । मोहल्ला वासियों ने इस बार झाड़ू थाम लिया है इस बार चलेगी झाड़ू परिवर्तन की।
जनसंवाद में क्षेत्र वासियों ने अपने मोहल्ला में हो रहे सभी प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया एवम परिवर्तन करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने एवम एक मौका केजरीवाल को देने का संकल्प लिया ।
साथ ही वार्ड समिति का गठन किया गया ।
इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के अनेक प्रमुख पदाधिकारीगण, शिव शर्मा एवम वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।