कालीचरण महराज के नेतृत्व मे निकली रैली का मुस्लिम पसमादा ने किया स्वागत कौमी एकता का दिया संदेश

कालीचरण महराज के नेतृत्व मे निकली रैली का मुस्लिम पसमादा ने किया स्वागत कौमी एकता का दिया संदेश
500वर्षो की प्रतीक्षा और लम्बे संघर्ष के बाद अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मे 22जनवरी को प्रभु श्री राम जी के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को दिव्य भव्य और चिरस्थाई बनाने के उदेश्य से देशभर मे रामोत्सव मनाया जा रहा है
इस कड़ी मे प्रसिद्ध कालीचरण महराज जी के नेतृत्व मे भव्य शोभा यात्रा और बाइक रैली निकाली गई जिसका जगह जगह श्रीराम भक्तो ने आत्मीय स्वागत अभिनन्दन किया
इसी कड़ी मे बढ़ईपारा मे छत्तीसगढ़ पसमादा समाज के प्रदेश अध्यक्ष रिज़वान पटवा और छत्तीसगढ़ पसमादा समाज के प्रदेश प्रभारी डॉ सलीम राज ने साथियो के साथ कालीचरण महराज जी एवं बाईक रैली का आत्मीय स्वागत अभिनन्दन कर कौमी एकता का संदेश देते हुए कहा की प्रभु श्री राम जी इस देश के जन जन के आस्था और श्रद्धा के केंद्र है इसलिए पूरा देश रामोत्सव मे डूबा हुआ है प्रभु श्री राम जी किसी धर्म मजहब और संप्रदाय से परे है प्रदेश अध्यक्ष रिज़वान पटवा एवं प्रभारी डॉ सलीम राज ने कहा की आज पूरा देश धर्म पंथ मजहब और संप्रदाय से ऊपर उठकर प्रभु श्री राम जी के आगमन का उत्सव मना रहे है उन्होंने सभी को 22जनवरी को प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा समरोह के लिए सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा की आपके उत्साह उमंग और हर्षोल्लास मे हम भी सहभागी है और 22जनवरी को आतिशबाजी कर और दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाएंगे।