ज्योतिष-धर्म
अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण और भगवान श्री राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा को लेके तिल्दा नेवरा छेत्र भी भगवामय नजर आया
नीरज जैन , तिल्दा

अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण और भगवान श्री राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा को लेके तिल्दा नेवरा छेत्र भी भगवामय नजर आया
श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर तिल्दा नेवरा के वार्ड नं 14 सुभाष वार्ड हनुमान मंदिर में प्रातः 6 बजे से भजन कीर्तन का आयोजन किया गया, भगवान श्री राम जी की आरती के पश्चात प्रसादी वितरण किया गया शाम को दिप दान किया गया इस भव्य आयोजन में वार्ड वासी एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए, बिमला लाहोटी,ऊषा राठी,द्रोपदी अग्रवाल,ज्योति लाहोटी,सांता वर्मा,वर्षा साहू,टीनू लाहोटी,ज्योति सोनी,सोनी साहू,उमा सोनी,टिकेश्वर साहू,गंगा साहू,निकेश लाहोटी,मेघनाथ साहू,हीरानंद साहू,संतोष साहू, सुरेश वर्मा,भूपेंद्र वर्मा,सुनील सोनी,सुनील निषाद,अनुरुद्ध वर्मा, आदि उपस्थित थे।