देश

ऐसे दें करवा चौथ की बधाई.

आज वह खास दिन है जिसका इंतजार हर विवाहित महिला को रहता है. अपने पति की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और पति-पत्नी के रिश्ते को और भी अटूट बनाने के लिए विवाहित महिलाएं करवा चौथ (karwa chauth) का व्रत रखती हैं. जी हां आज 1 नवंबर 2023, बुधवार को महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखेंगी. अगर आप इस दिन को और भी खास बनाना चाहते हैं और अपने रिश्ते में मिठास घोलना चाहते हैं तो अपने पार्टनर को यह खूबसूरत (karwa chauth wishes in hindi) संदेश जरूर भेजें. अगर आओके पार्टनर आपसे दूर हैं तो ये मैसेज (karwa chauth wishes for wife) आपको उनके नजदीक ले आएगा.

करवा चौथ की बधाई कैसे दें

माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों में चूड़ियां खनकती रहे
पैरों की पायल झड़कती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे
हैप्पी करवा चौथ

आज का दिन बड़ा खास है
आपके आने की आस है
थोड़ी भूख, थोड़ी प्यास है
आप नहीं बस आपका एहसास है

सुबह की किरण में सरगी मिलेगी
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी
इस व्रत से पति की उम्र बढ़ेगी
हर सुहागन को माता से यह आशीर्वाद मिलेगी

सुख- दुःख में हम तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति पत्नी बन जाएंगे
हैप्पी करवा चौथ

Latest and Breaking News on NDTV

जो मैं रूठ जाऊं तो तुम मना लेना
कुछ ना कहना बस सीने से लगा लेना
हैप्पी करवा चौथ 2023

करवा चौथ का पावन व्रत
आपके लिए मैंने किया है
क्योंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने
मेरे जीवन को नया रंग दिया है
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

हर जीवन में आपका संग मिले
इसी जोड़े में हर जीवन मिले
कोई और तमन्ना ना हो मेरी
जब भी याद करूं आपको
आप हमेशा मेरे संग मिले
आपको करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

Latest and Breaking News on NDTV

बात अगर मोहब्बत की है
तो जज्बा बराबरी का होगा
जो तुमने कुछ नहीं खाया सुबह से तो चांद भी तुम्हारा भूखा होगा
Happy Karwa Chauth Dear

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button