3 टीमों ने सेमीफाइनल का टिकट कटा

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 की लीग स्टेज अपने अंतिम पड़ाव पर है, तीन टीमों ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है, वहीं इतनी ही टीमें आखिरी पायदान के लिए लड़ रही है। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी। इस सवाल का जवाब अब भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने दिया है। बता दें, सेमीफाइनल की रेस में पाकिस्तान समेत न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम हैं। इरफान पठान का मानना है कि अगर बारिश नहीं होती तो न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस पाकिस्तान से काफी अधिक है।
न्यूजीलैंड ने अपना पिछला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही खेला था, तब बारिश के चलते कीवी टीम 401 रन बनाने के बावजूद हार गई थी। पठना ने कहा कि बारिश पहले भी पाकिस्तान की मदद कर चुकी है, अब आज देखना होगा कि क्या होता है।
स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर इरफान पठान ने कहा ‘न्यूजीलैंड के जीतने की संभावना 50% से भी अधिक है। उनके लिए एकमात्र समस्या बारिश है। बारिश ने पहले भी पाकिस्तान की मदद की है। हमें देखना होगा कि क्या बैंगलोर की बारिश उन्हें फिर से मदद करती है।’
पठान ने इसी के साथ न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने की सलाह दी, उनका कहना है कि इस मैदान पर टारगेट का पीछा करना बेहतर होता है तो न्यूजीलैंड को ऐसा ही करना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा ‘मुझे लगता है कि टॉस न्यूजीलैंड के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इस पिच पर टारगेट का पीछा करना हमेशा बेहतर होता है। कई फैक्टर हैं। हालांकि, मैं फिर भी कहूंगा कि सभी कठिनाइयों के बावजूद, न्यूजीलैंड चौथी टीम होगी।’