
विवरण- दिनांक 15.01.2024 को थाना टिकरापारा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित मठपारा निलकंठेश्वर मंदिर के पास में अवैध रूप से एक व्यक्ति द्वारा नशीली मादक पदार्थ गांजा का विक्रय कर रहा है कि सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
घटना को उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री जयप्रकाश बढ़ई एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबरती श्री राजेश चौधरी तथा थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश रावटे टिकरापारा को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी द्वारा संयुक्त टीम तैयार कर टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त मुखबीर के सूचना तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु मौके के लिए रवाना हुआ जहां पर एक व्यक्ति के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 5 किलो किमती 50,000/रु को जप्त कर आरोपी का नाम पता पूछने पर अपना मोहम्मद आदिल पिता मोहम्मद सफीक उम्र 27 साल साकिन वार्ड नंबर 11 डोगरगांव सिनेमा लाईन थाना डोगरगांव जिला राजनांदगांव छ०म० बताया जिनके विरुद्ध अपराध कमांक 54/24 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
मोहम्मद आदिल पिता मोहम्मद सफीक उम्र 27 साल साकिन वार्ड नंबर 11 डोगरगांव सिनेमा लाईन थाना डोगरगांव जिला राजनांदगांव छ०ग०
कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, उप निरीक्षक पवन पटवा, प्रधान आरक्षक संतोष वर्मा, आरक्षक घ्रूपलाल ध्रुवंशी, रमाकांत सिंह, आनंद शर्मा, देवचंद सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।