भाजपा कार्यालय पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक, कहा- लोगों ने कांग्रेस को सिरे से नकारा

रायपुर. छत्तीसगढ़ में भाजपा को बंपर जीत मिली है. इसके बाद सभी नवनिर्वाचित भाजपा विधायक प्रदेश कार्यलय पहुंचे. इस दौरान विधायकों ने न्यूज 24/लल्लूराम से बातचीत की. रामानुजगंज से भाजपा विधायक रामविचार नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जो सरकार बनी थी कांग्रेस की, भूपेश बघेल सरकार ने यहां युवाओं को, बेरोजगारों को, महिलाओं को किसानों को नौजवानों को माता बहनों को सबको बरगलाने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि जमीन में कहीं कुछ नहीं था, एक साल देख लिए, दो साल देख लिए, तीन साल देख लिए, यह मालूम हो गया कि चौथा, पांचवा साल में ये पूरा एड्रेस वाला सरकार है. इन्होंने सिर्फ ठगने और लूटने का काम किया. जैसे पहले कांग्रेस ने पिछली बार लोगों का दिल जीता था, वहीं चाल हमने भी चली. उन्होंने बोला कि ये कर देंगे, वो कर देंगे, हम लोगों को बताए
कि इनकी सरकार में क्या बड़ी-बड़ी घोषणा किए थे. एक भी बता दो कि सरगुजा संभाग में कुछ काम किया है. या कांग्रेसी सरकार में उपलब्धि बता दो. भारतीय जनता पार्टी की जो मोदी की गारंटी योजना है, उस पर लोगों ने भरोसा किया है. जो भ्रष्टाचार अत्याचार जो किए हैं, जो गरीब को लूटा है, धोखा दिया है, उनके ऊपर कार्रवाई होनी ही चाहिए.