कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले दो बड़ी खुशखबरी

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 काफी खास हो सकता है। आईपीएल 2023 में श्रेयस अय्यर चोटिल थे और ऐसे में केकेआर की कप्तानी नीतीश राणा ने संभाली थी, इस सीजन के लिए श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हो चुकी है और इसके अलावा केकेआर को दो बार अपनी कप्तानी में आईपीएल चैंपियन बनवा चुके गौतम गंभीर की भी नए रोल में टीम में वापसी हुई है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और आईपीएल में केकेआर की कप्तानी कर चुके ईयोन मोर्गन का मानना है कि गौतम गंभीर और श्रेयस अय्यर मिलकर केकेआर की 2024 में किस्मत बदल सकते हैं।
केकेआर 2022 और 2023 में सातवें स्थान पर रहा था। उसने आईपीएल के अगले सीजन के लिए गंभीर को अपना मेंटर नियुक्त किया है, जो इससे पहले कप्तान के रूप में टीम को दो बार खिताब दिला चुके हैं। केकेआर ने इसके अलावा कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर की वापसी का भी ऐलान कर दिया है। श्रेयस अय्यर इन दिनों बढ़िया फॉर्म में भी चल रहे हैं, जिसका केकेआर को फायदा मिल सकता है।
मोर्गन ने जिओ सिनेमा से कहा, ‘मेरा मानना है कि श्रेयस की पिछले टूर्नामेंट में बहुत कमी खली थी और निश्चित तौर पर नितीश राणा इतने कम समय में जो कर सकते थे उन्होंने किया। दबाव की परिस्थितियों में नए कोच को जानना और चीजों को अपने अनुकूल बनाना बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हुआ।’
उन्होंने कहा, ‘लेकिन किसी भी परिस्थिति में जीत हासिल करने का जज्बा रखने वाले गंभीर की वापसी हो गई है। मैं उनके साथ खेला हूं और उनकी कप्तानी में भी खेला हूं, इसलिए कह सकता हूं कि गंभीर अच्छी तरह से जानते हैं की चीजों को कैसे बदलना है।’ मोर्गन ने कहा, ‘श्रेयस के साथ मिलकर गंभीर हर पहलू में केकेआर का मार्गदर्शन करेंगे और कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए उनके रिकॉर्ड को देखते हुए मेरा मानना है कि इससे पॉजिटिव असर पड़ेगा।’