राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर ग्राम चिल्हाटी – स्वच्छता के लिये युवा

भानुप्रतापपुर. स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरर के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस ग्राम चिल्हाटी में पर प्रातः कालीन योगाभ्यास के साथ दिन की शुरुआत हुई जिसमें प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, शीर्षासन, सुर्य नमस्कार जैसे लाभकारी योगा के माध्यम से स्वयं सेवकों को स्वस्थ रखने प्रतिदिन जारी है।
स्वयं सेवकों के द्वितीय सत्र पर परियोजना कार्य में ग्राम के प्राचीन मंदिर परिसर कि साफ सफाई एवं आस पास स्वच्छ रखने लोगों को संकल्प दिलाया। शिविर के बौद्धिक सत्र में शिविर संचालक जनक राम कोमरा ने अतिथियों का परिचय कराते हुए संक्षिप्त में जानकारी दी , स्वास्थ्य विभाग के परिश्मा पिस्दा ने वर्तमान समय में सर्दी बुखार एवं कोरोना से संबंधी गाइडलाइंस से अवगत कराते हुए बताया गया कि आवश्यकता पड़ने पर गर्म पानी पीये मास्क लगाएं एवं बुखार आने पर पैरासिटामोल खाएं एवं नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर दिखाएं साथ ही सहायक नेत्र चिकित्सा अधिकारी अशोक यादव ने जानकारी देते हुए.
बतलाया कि आंखों में होने वाले संक्रमण होने पर प्राथमिक उपचार के तौर पर गर्म पानी में साफ़ सुथरे कपड़े से आंख को साफ करें एवं, बार बार सिरदर्द होने पर आंख की जांच , मोतियाबिंद के लक्षण दिखने पर तुरंत नेत्र चिकित्सक से परामर्श लेवें अंत में सभी स्वयं सेवकों को नेत्र दान हेतु प्रेरित किया, संध्या में सांस्कृतिक बेला पर सहायक शिविर संचालक मोनिषा मरई, तोमेश्वरी मानकर के मार्गदर्शन में अंधविश्वास उन्मुलन, शिक्षा के महत्व, लोकगीतों पर नृत्य करके मनोरंजक प्रस्तुति दी इस अवसर पर ग्राम पंचायत चिल्हाटी के सरपंच प्रतिभा सलाम,उप सरपंच बृजलाल उसेंडी, आत्मा राम साहू,बद्री सांडिल्य,भोज पटेल,हरीश पटेल, ठाकुर राम निर्मलकर,पुनीता यदु ,जानकी साहु संस्था के शिक्षक डेविड गिलहरे, नितिन ध्रुव, दुष्यंत सोनकर,हुमा पिस्दा, मोतीलाल आंचला स्वयं सेवकों में पुजा चौहान,चैतराम नरेटी, लोकेश साहु,केतन कोलियारा,तिथि सांडिल्य उपस्थित रहे ।मंच संचालन छमेन्द्र एवं रोशन ने किया।