‘हिमंत बिस्वा सरमा देश के सबसे करप्ट CM’ Rahul Gandhi ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मंच से अमित शाह के हाथ में बताया असम का कंट्रोल

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिलहाल असम में है. बुधवार को बारपेट में यात्रा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरमा देश के भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं. उनका कंट्रोल अमित शाह के हाथ में है. अगर वह (हिमंत बिस्वा सरमा) अमित शाह के खिलाफ कुछ भी कहने की हिम्मत करते हैं, तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाएगा।’
राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप काजीरंगा जाएंगे, गैंडा देखने जाएंगे तो आपको पता चलेगा कि वहां सारी जमीन मुख्यमंत्री की है. पान खाओगे तो पता चलेगा कि पान वाला मुख्यमंत्री है. राहुल ने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा में नफरत फैलाते हैं और लोगों की जेब से पैसे छीन लेते हैं. मीडिया वही दिखाता है जो वे चाहते हैं।
कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस के लोग एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ा रहे हैं. वे नफरत फैलाते हैं, जबकि हम प्यार फैलाते हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में हमने लाखों लोगों से बात की. सबने हमसे कहा- हिंदुस्तान नफरत का देश नहीं, प्यार का देश है.
राहुल ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री के दिल में बहुत नफरत है, लेकिन हमारी लड़ाई उनसे नहीं, बल्कि उनके दिल में छिपी नफरत से है. उन्होंने कहा कि नफरत के पीछे डर है. नफरत को प्यार से ही ख़त्म किया जा सकता है.
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा ने मणिपुर को जलाया, लेकिन प्रधानमंत्री आज तक मणिपुर नहीं गए. तो हमारी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ मणिपुर से शुरू हुई और महाराष्ट्र तक जाएगी. उन्होंने कहा कि यह देश प्यार का देश है. ये देश प्यार से आगे बढ़ेगा. हिंसा और नफरत से किसी का भला नहीं होने वाला.