छत्तीसगढ़

गिरजाघरों, अस्पतालों व स्कूलों में में लहराया तिरंगा

रायपुर । पुराना धमतरी रोड बोरियाखुर्द में टेरेसियन अकादमी में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण का और देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। मुख्य अतिथि समाजसेवी जॉन राजेश पॉल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोविंशियल सुपीरियर सिस्टर जॉर्जिना ने की। विशेष अतिथि असिस्टेंड प्रोवेंशियल सुपीरियर सिस्टर अर्पणा बरुआ और प्राचार्य सिस्टर लॉइसा थीं।

प्रारंभ में विद्यार्थियों ने आकर्षक मार्चपास्ट किया। मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने बच्चों, शिक्षकों व पालकों से संविधान का पालन करने व रक्षा करने का आह्वान किया। छात्र-छात्राओं ने संविधान पर आधारित नाटकों का मंचन किया। बच्चों ने देशभक्ति से संबंधित नृत्य व गाने प्रस्तुत किए। इस मौके पर शिक्षक, स्टाफ, विद्ययार्थी और पालकगण बड़ी संख्या में शामिल हुए।

नवा रायपुर में सीएनआई प्रार्थना भवन में मुख्य अतिथि सरपंच ऐशराम यादव थे। उन्होंने ध्वजारोहण किया। अध्यक्षता पास्टर एमआर पतरस ने की। उप सरपंच मनोहर भारती व पंचकुमारी बाई भारती तथा वॉल्टर थॉमस, एलीशा पतरस, संतोष पतरस भी शामिल हुए। बच्चों व कलीसिया ने देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम पेश किया। यादव ने स्वतंत्रता सेनानियों के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। सेंट पॉल्स कैथेड्रल में महिला सभा ने नव निर्वाचित सचिव रूचि धर्मराज के नेतृत्व में प्रदेश व देश के लिए प्रार्थना की। छत्तीसगढ़ डायसिस कार्यालय व सेंट पॉल्स कैथेड्रल में पादरी सुनील कुमार ने तिरंगा फहराया। इस मौके पर पादरी सुशील मसीह, पादरी प्रणय टोप्पो, एजुकेश बोर्ड के जयदीप रॉबिंसन समेत समाज के प्रमुखजन शामिल हुए। डायसिस के बिशप एसके नंदा व सचिव नितिन लॉरेंस के गणतंत्र दिवस संदेशों का प्रसारण किया गया। सेंट जेकब चर्च जोरा ग्रेस चर्च व सेंट मैथ्यूस चर्च में ध्वजारोहण किया गया। भिलाई, बिलासपुर, रायगढ़, सक्ती, विश्रामपुर, तिल्दा, मुंगेली, भाटापारा, सिमगा, महासमुंद, बलौदाबाजार, बागबहरा, दल्ली राजहरा, समेत सभी शहरों में गरिजाघरों में गणतंत्र दिवस मनाया गया। मिशन स्कूलों सालेम स्कूल, सालेम कन्या स्कूल, सेंट पॉल्स स्कूल, सेंट पॉल्स इंग्लिश स्कूल सेंट थॉमस स्कूल आदि, हॉस्टलों व अस्पतालों में गणतंत्र दिवस मनाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button