बिलासपुर से उसलापुर स्टेशनों के मध्य 10.4 किमी लंबी का रेलवे सेफ्टी आयुक्त मिश्रा ने लिया कार से स्पीड ट्रायल

बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास तथा गाडिय़ों के क्रास मूमेंट की समस्या के समाधान, गाडिय़ों का गतिशील परिचालन व समयबद्धता सुनिश्चित करते हुये गाडिय़ों के संरक्षित परिचालन की दिशा में बेहतर कार्य करते हुये आधुनिक अधोसंरचना विकास के अनेक कार्य किए जा रहे हैं।
इसी संदर्भ में बिलासपुर से उसलापुर स्टेशनों के मध्य 10.4 किमी लंबी आरओआर (रेल के ऊपर रेल) का निर्माण किया गया है। लाइन बिछाने के उपरांत सम्पूर्ण कार्य पूरा होने के पश्चात मंगलवार को दक्षिण पूर्व सर्कल के आयुक्त, रेलवे सेफ्टी श्री बी.के.मिश्रा द्वारा इसका निरीक्षण किया गया। बिलासपुर-उसलापुर स्टेशनों के मध्य 10.4 किमी लंबी आरओआर (रेल के ऊपर रेल) का निरीक्षण कार्यक्रम के तहत आयुक्त, रेलवे सेफ्टी श्री बी.के.मिश्रा, निरीक्षण दल के साथ उसलापुर स्टेशन पहुंचे। उसलापुर स्टेशन में उन्होने स्टेशन, पैनल रूम तथा यार्ड का निरीक्षण किया। इसके पश्चात इस आरओआर का उसलापुर स्टेशन से बिलासपुर स्टेशन तक मोटर ट्राली निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान उन्होंने पैनल रूम, इंटरलाकिंग, क्रासिंग, पाइंट, ओएचई लाइन, कर्व, ब्रिज, सिग्नलिंग उपकरण के साथ ही साथ परिचालन एवं संरक्षा से जुडे सभी पहलुओं का गहन अवलोकन किए तथा अधिकारियों से चर्चा की।
इसके पश्चात बिलासपुर से उसलापुर स्टेशन तक आरओआर का आब्जर्वेशन कार से स्पीड ट्रायल किया गया। आयुक्त, रेलवे सेफ्टी से अनुमति मिलने के बाद इस आरओआर पर निर्बाध रूप से गाडियों का परिचालन प्रारम्भ होगा। जिससे बिलासपुर से कटनी दिशा की ओर जाने वाली सभी गाडियाँ इस मार्ग से अविलंब उसलापुर होते हुये कटनी दिशा की ओर जाने लगेगी, साथ ही बिलासपुर-रायपुर-बिलासपुर दिशा की गाडिय़ों को नियंत्रित नहीं करना पड़ेगा। इससे गाडिय़ों की समयबद्धता बढ़ेगी। उनके साथ गए निरीक्षण दल में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण), मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर सहित निर्माण विभाग, मंडल तथा मुख्यालय के संबंधित विभागों के अधिकारीगण शामिल थे।