दलित युवक को तीन बदमाशों ने बेरहमी से पीटा, पैर पर गिराकर मंगवाई माफी

उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन मारपीट का वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें तीन बदमाश एक युवक को पिस्टल दिखाकर बेरहमी से पीटर रहे हैं. तीनों उसे पैर पर गिराकर माफी भी मंगवा रहे हैं. वायरल वीडियो अंबेडकरनगर जिले का बताया जा रहा है.
थाना बेवाना के एक गांव में तीन दबंग युवकों ने खेतों के बीच किसी चकरोड पर दलित युवक की निर्मम पिटाई की है. दुस्साहस इतना कि देशी कट्टा और पिस्टल के साथ पिटाई का वीडियो बनवाया है और खुद ही वायरल भी कर दिया है. वायरल वीडियो में दबंग युवकों ने दलित युवक को पैर पर गिराकर माफी भी मंगवाई है.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो-तीन माह पुराना है. पीटे गए युवक का नाम अशोक गौतम बताया जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि के साथ उसका भी पता भी नहीं चल सका है कि वह कहां का निवासी है. पीड़ित के सामने न आने पर भी एसपी के निर्देश पर बेवाना पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास व दलित उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज कर लिया.