छत्तीसगढ़
मानवता का परिचय दिखाते हुए राजहरा नगर में एक मानसिक विक्षिप्त महिला को अस्पताल ले जाकर इलाज कराया

बालोद। जिले के राजहरा पुलिस ने मानवता का परिचय दिखाते हुए राजहरा नगर में एक मानसिक विक्षिप्त महिला को अस्पताल ले जाकर इलाज कराया जिसके बाद उक्त महिला को उसके परिजनों को सौप दिया। उक्त महिला घूमने की सूचना मिलने पर राजहरा पुलिस द्वारा पता तलाश कर मानपुर चौक पर मिलने पर उसे उसे इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिखलकसा में भर्ती कराया गया , बाद उक्त महिला से नाम पता पूछे पर अपना नाम करिश्मा पटेल पिता सुरेश पटेल निवासी ग्राम भीरावहीँ दुर्गकोंदल जिला कांकेर की रहने वाली बताई जिसे उनके परिजनों से संपर्क कर सही सलामत सुपुर्द किया गया ।