छत्तीसगढ़

बालोद पुलिस को मंदिरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पकडऩे में मिली सफलता

ज़ोहेब खाना…….बालोद। पुलिस ने मंदिरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पकडऩे में सफलता हासिल की है। बीते दिनों भेंगारी, पाकुरभाट, निपानी तथा गुरुर के मदिर में दानपेटी व सोने-चांदी की माला चोरी हुई थी। आरोपी बालोद थाना अंतर्गत ग्राम निपानी निवासी महेश यादव पिता राधे लाल उम्र 32 साल है। पुलिस ने चोरी के सामान व नकद बरामद किए। आरोपी के खिलाफ गुरुर थाना में भी अपराध दर्ज है।

 

*छत्तीसगढ़ में लगातार घट रही घटना पर छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव फहीम शेख ने गंभीर चिंता जताई है।*

छत्तीसगढ़ में लगातार घट रही घटना पर छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव फहीम शेख ने गंभीर चिंता जताई है ।

 

शनिवार को उपपुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी, थाना प्रभारी रविशंकर पांडे ने मामले का खुलासा किया।थाना प्रभारी रविशंकर पांडे ने बताया कि चोरी की घटना के बाद लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी। जब मंदिरों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे व चोरी हुए इलाके के लगभग 100 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज लिए गए तब पता आरोपी का पता चला। आरोपी ने 16-17 जुलाई की रात में भेंगारी के दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर सोने की माला चुराई थी। इसी दिन भेंगारी में ही रामजानकी मंदिर में सोने चांदी के आभूषण चोरी किए थे। 17 जुलाई को निपानी के बैगिनगुड़ी दाई मंदिर, 8 जुलाई को गुरुर के शीतला मंदिर और 16 जुलाई को ग्राम चिरचारी में एक व्यक्ति के घर घुसकर चांदी के पायल व मोबाइल की चोरी की थी।मामले में आरोपी महेश यादव से जब चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि वह अपने शौक पूरा करने के लिए चोरी करता था। चोरी कर ढाबे में खाना खाना, शराब पीना व घूमने का शौक पूरा करता। उसने बताया कि घरों में चोरी करना मुश्किल है, लेकिन मंदिरों में शाम होने के बाद ताला लटका रहता था इसलिए मंदिरों को ज्यादा टारगेट करता था। मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने पांडेपारा के डामन व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। इस मामले में आरोपियों का शौक कनेक्शन सामने आया है, जिसमें आरोपियों ने बाइक चलाने के शौक करने के कारण चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि 15 जुलाई को पाकुरभाट के भवन में शादी में आए एक मेहमान का मोटरसाइकिल चोरी हो गया था। मोटर साइकिल चोरी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले में आरोपी की तलाश की। पुलिस को सफलता भी मिली। पुलिस ने आरोपी पांडेपारा निवासी 19 वर्षीय डामन विश्वकर्मा व उसके साथ नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया। नाबालिग चोर ने कहा कि उसे मोटरसाइकिल चलाने का शौक था तो मोटरसाइकिल की चोरी की। मामले को सुलझाने में सहायक उप निरिक्षक धरम भूआर्य, आरक्षक बनवालीराम साहू, मोहन कोकिला, नागेश्वर साहू, अविनाश सिंह, लक्ष्मण सार्वा, लोकेश ठाकुर, लोकेश सेन, पवन ठाकुर व सायबर सेल बालोद से आरक्षक मिथलेश यादव की सराहनीय भूमिका रही।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button