कांकेर लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को बिरेश ठाकुर के नाम का भी किया ऐलान

जाहिद खान…..बालोद। कांकेर लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को बिरेश ठाकुर के नाम का भी किया ऐलान कर दिया है जिसमे कांकेर से वीरेश सिंह ठाकुर को बनाया गया कांग्रेस प्रत्याशी। बतादे 2019 के चुनाव में भी वीरेश सिंह ठाकुर कांग्रेस से प्रत्याशी थे वही कांग्रेस ने फिर से एक बार बीरेश ठाकुर पर अपना दाव खेला है. कांकेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पूर्व लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी रहे बीरेश ठाकुर को इस बार फिर प्रत्याशी बनाया गया है. बीरेश ठाकुर पूर्व में जनपद पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं. वर्तमान में बीरेश ठाकुर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. लंबे समय से कांग्रेस कमेटी में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं. बीरेश ठाकुर को टिकट मिलने से अब कांकेर लोकप्रिय सीट से मुकाबला कड़ा हो गया है. आपको बतादे कांकेर लोकसभा सीट में 2019 में हुए मुकाबले में कड़ी टक्कर के बाद बीजेपी के मोहन मंडावी ने कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर को 6914 मतों से हरा दिया था. इस चुनाव में मोहन मंडावी को कुल 546233 मत मिले थे जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर को 539319 वोट मिला था. कांकेर लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. पिछली करीब 5 बार से यहां भाजपा प्रत्यासी जीत हासिल करते आ रही है वही इस बार अब इस सीट पर भाजपा के भोजराज नाग और कांग्रेस के बिरेश ठाकुर के बीच सीधा मुकाबला होना है बहरहाल देखना होगा इस बार मुकाबला कितना दिलचस्प होगा।