क्राइमछत्तीसगढ़

40 किलो गांजा जब्त, आरोपी गिरफ्तार

बालोद। जिले के थाना पुरूर ने 40 किलोग्राम गांजा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा की कीमत 4 लाख रूपए आंकी गई है। वहीं, गांजा तस्करी में प्रयुक्त लाल रंग का एक्सयुवी 500 कार कमांक UP-32-JV-3093 को भी जब्त किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं परिवहन के रोकथाम हेतु पुलिस थाना पुरूर के पुलिस पार्टी को गुरुवार को मुखबीर मोबाईल से सूचना प्राप्त हुआ कि एक परपल रंग की महिन्द्रा एक्सयुवी-500 वाहन कार कमांक UP-32-JV-3093 जिसमें दो व्यक्ति सवार हैं जो अपनी वाहन के पिछले सीट में एक काले सफेद धारीदार बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा छुपाकर रखा हुआ हैं जिसे कोण्डागांव की ओर से केशकाल, कांकेर के रास्ते रायपुर की ओर लेकर जा रहें हैं की सुचना पर सउनि० अजयशंकर अविनाशी के हमराह पुलिस स्टाफ के ग्राम जगतरा दुर्गा मंदिर के पास एन.एच.30 मार्ग पर रवाना होकर वाहनों को रोककर नाकाबंदी कर चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी उसी दौरान एक परपल रंग की महिन्द्रा एक्सयुवी-500 वाहन कार कमांक UP-32-JV-3093 आया जिसे ईशारा कर रोका गया जो अपने वाहन को रोककर भागने लगा। जिसमें एक व्यक्ति जंगल का फायदा उठाकर भाग गया एवं एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम मो० इमरान खान पिता मो० रिजवान खान उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सुरसुंडा पोस्ट साहबपुर थाना मसौली जिला बाराबंकी (उ0प्र0) का रहने वाला एवं वाहन का ड्रायवर होना बताया तथा फरार आरोपी का नाम शर्मुद्दीन शाह उम्र करीबन 35 वर्ष निवासी बाराबंकी थाना सिटीकोतवाली जिला बाराबंकी (उ0प्र0) क निवासी होना बताया वाहन महिन्द्रा एक्सयुवी-500 वाहन कार कमांक UP-32-JV-3093 की तलाशी लेने पर वाहन की पिछली सीट के नीचे भूरे रंग के सेलो टेप से लिपटा हुआ 08 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 40 कि०ग्रा० किमती 4,00,000/रू एवं घटना में प्रयुक्त वाहन किमती 10,00,000/रू व आरापी के कब्जे से 200 रु० नगद व मोबाईल व अन्य दस्तावेज कुल जुमला 14,20,200/रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया एवं अपराध 26/24 पारा 20 (ख) NDPS ACT कायम कर आरोपी मो० इमरान खान पिता मो० रिजवान खान उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सुरसुंडा पोस्ट साहबपुर थाना मसौली जिला बाराबंकी (उ0प्र0) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button