छत्तीसगढ़ समेत देशभर में मतगणना शुरू… सबसे पहले कांकेर का आएगा परिणाम, भूपेश, बृजमोहन समेत इन प्रत्याशियों का आज होगा फैसला

ज़ोहेब खान……..रायपुर। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों समेत देशभर में आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई, इसके बाद ईवीएम से काउंटिंग शुरू कर दी गई है। 12 बजे तक रुझान और शाम तक सभी परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। बताया गया है कि प्रदेश के सभी 33 जिलों में एक साथ मतगणना शुरू होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि कांकेर, बस्तर, कोरबा और सरगुजा के परिणाम पहले आ सकते हैं जबकि रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव के परिणाम सबसे देरी से आएंगे। प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों में 11 रिटर्निंग अधिकारी, 476 सहायक रिटर्निग अधिकारी, 4362 गणना कर्मी,1671 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।
*Congress प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर का बयान आया सामने कही बड़ी बात*
इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग ने 42 काउंटिंग ऑब्जर्वर नियुक्त किये हैं। सभी सीटों पर अधिकतम 12 से 24 राउंड तक गिनती की जाएगी। इस बार सबकी नजर प्रदेश के बड़े चेहरों के जीत-हार पर रहेगी। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बृजमोहन अग्रवाल, सरोज पांडेय, ताम्रध्वज साहू और शिव डहरिया जैसे नाम शामिल हैं। भूपेश राजनांदगांव, बृजमोहन रायपुर, सरोज पांडेय कोरबा और शिव डहरिया जांजगीर चांपा से प्रत्याशी बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ में तीन सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।
*बालोद ब्लाक के ग्राम हीरापुर में निषाद समाज द्वारा वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया*
बालोद ब्लाक के ग्राम हीरापुर में निषाद समाज द्वारा वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया
दरअसल, छत्तीसगढ़ में चौथी बार लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं। पिछले तीन चुनाव की तुलना में इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प रहा। क्योंकि इस बार सत्ता में रही कांग्रेस के चुनाव हारने के बाद लोकसभा में ऐसे नेताओं को टिकट दी गई है जो पूर्व में सरकार का हिस्सा रहे हैं। वहीं, भाजपा ने अपने नौ में से 7 सांसदों के टिकट काटकर मुकाबले को आैर रोचक बना दिया है। इनमें से तीन सांसद तो विधायक बन गए। वहीं चार सांसदों के स्थान पर नए लोगों को मैदान में उतारा गया है। राज्य में 2004 से 2014 तक हुए तीन आम चुनावों में भाजपा ने 11 में से 10 सीटें जीती थीं। 2019 के चुनावों में भाजपा ने नौ और कांग्रेस ने दो सीट जीतीं।
*BJP ने लोकसभा चुनाव में 400 सीटों की जीत के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महायज्ञ अनुष्ठान*
*बालोद के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश यादव ने कृषि महाविद्यालय प्रारंभ करने व बालोद जिला मे मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को ज्ञापन सौंपा*