अपनी बहन से हुआ प्यार, जीते 36 अवॉर्ड, ऑस्कर खुद चलकर आया था भारत, जानें कौन है फेमस डायरेक्टर

रायपुर। बॉलीवुड के भारत रत्न कहे जाने वाले महान डायरेक्टर सत्यजीत रे, जिन्होंने भारतीय हिंदी सिनेमा को इंटरनेशनल स्तर पर एक अलग पहचान दिलवाई। सत्यजीत रे़ को पहली कमाई के रूप में महज 18 रुपए थे। सत्यजीत रे कंपनी के काम से लंदन गए थे, उन्हें वहां का सिनेमा इतना पसंद आया कि वह खुद डायरेक्टर बन गए। इन्होंने ज्यादा फिल्में बंगाली भाषा में ही बनाईं। पहली फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ ने कई अवार्ड जीते थे। हिन्दी में सत्यजीत रे ने ‘शतरंज के खिलाड़ी’ जैसी शानदार फिल्म बनाई, जो हिन्दी सिनेमा की यादगार फिल्म है। सत्यजीत जी ने अपनी पूरे करियर में 36 नेशनल अवॉर्ड जीते थे। ये ऐसे डायरेक्टर थे जिनके लिए खुद ऑस्कर अवॉर्ड चलकर भारत आया था। सत्यजीत रे बीमारी की वजह से ट्रेवल नहीं कर सकते थे, इसी वजह से उन्हें ऑस्कर देने के लिए कमेटी के अध्यक्ष भारत आए थे।
सत्यजीत रे को अपनी जिंदगी में प्यार हुआ तो वो भी अपनी सगी चचेरी बहन से। सत्यजीत रे और बिजोया दास बहन-भाई थे। ऐसे ये करीबी रिश्तेदार थे और दोनों का पूरा बचपन साथ में बीता था, लेकिन धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे को प्यार करने लगे। शादी करने में काफी चुनौतियां आ रही थी, जिस वजह से उन्होंने पहले बिजोया दास की बहन से उनका हाथ मांगा और मंदिर में शादी कर ली। फिर धीरे-धीरे परिवार को बताया और काफी कोशिश करने के बाद सत्यजीत रे ने सभी को मना लिया और 3 मार्च 1949 को दोबारा बिजोया से शादी कर ली।