रायपुर रेंज साइबर थाना की बड़ी कार्रवाई: शेयर ट्रेडिंग, क्रिप्टोकरेंसी, और आयरन सप्लाई के नाम पर ठगी करने वाले चार साइबर ठग गिरफ्तार

ज़ोहेब खान……….रायपुर। रायपुर रेंज साइबर थाना की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई में शेयर ट्रेडिंग, क्रिप्टोकरेंसी में निवेश और आयरन सप्लाई के नाम पर ठगी करने वाले चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में आरोपियों के पास से 40 से अधिक चालू बैंक खाते, 10 वाहन, जिसमें 3 कार और 6 मोटरसाइकिल शामिल हैं, के साथ बैंक खाते, एटीएम कार्ड और सिम कार्ड भी जप्त किए गए हैं।
केस 1: प्रमोद बजाज से शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे के नाम पर 22 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में फरार आरोपी तापस बनर्जी को हावड़ा, वेस्ट बंगाल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से बैंक खाते, मोबाइल और सिम कार्ड बरामद हुए हैं।
*जन्मदिन पर आकाश शर्मा का अनोखा चुनावी अभियान, दक्षिण विधानसभा के प्राचीन मंदिरों में दर्शन, जनता के बीच केक-मिठाई बांटकर मनाया जन्मदिवस*
केस 2: निकिता पवार से ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर 21 लाख रुपए की ठगी की गई थी। इसमें बैंक खाता सप्लायर महेश जैस को महासमुंद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से घटना में प्रयुक्त बैंक खाता, मोबाइल और सिम कार्ड जब्त किए गए हैं।
*कटघोरा पुलिस का फुलप्रूफ सुरक्षा प्लान, त्योहारों पर सादी वर्दी में तैनात पुलिस बल*
कटघोरा पुलिस का फुलप्रूफ सुरक्षा प्लान, त्योहारों पर सादी वर्दी में तैनात पुलिस बल
केस 3: किशोर राजदेव से आयरन सप्लाई के फर्जी ई-वे बिल भेजकर 43 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी सूरज सिंह को वर्धमान, वेस्ट बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से सिम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
केस 4: महेश चंदानी से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 1.16 करोड़ रुपए की ठगी करने के मामले में बैंक खाता सप्लायर कमल खट्टर को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 3 कार, 6 मोटरसाइकिल, 40 चालू बैंक खाते, मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।
सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। रायपुर रेंज साइबर थाना की इस कार्रवाई ने साइबर अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।