ज्योतिष-धर्म
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के ज़ेरे एहतेमाम पिछले साल की तरह इस साल भी नन्हे रोज़दारों की हौसला अफ़ज़ाई का सिलसिला जारी

जाहिद खान……बालोद। राहेदीन नन्हे रोज़दार के अंतर्गत ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की जानिब से नन्हे मुन्हे प्यारे प्यारे रोज़दारों जिनकी उम्र 11 साल से भी कम उम्र की है। इन तपती गर्म मौसम में भी रोज़े रखे हैं कोई 1 दिन, कोई 2 दिन, कोई 4 दिन, कोई पूरे माह के रोज़े रखे हैं।
अल्लाह के इन नेक मासूम बच्चों की हौसला अफ़ज़ाई लाज़मी है ताकि बच्चों के साथ साथ बड़े भी इन बच्चों से इंस्पायर हों कि ऐसे रोज़दारों को अल्लाह की जानिब से हौसलों के साथ साथ ईन्आम भी दिए जाते हैं चाहे ज़रिया कोई भी हो।
आज इन नन्हे रोज़दारों की हौसला अफ़ज़ाई का ज़रिया अल्लाह ने अपनी नज़रें इनायत व करम और प्यारे हबीब स्वल्लल्लाहो अलैही वसल्लम के तुफैल व सदके ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन को बनाया।
अल्लाह ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की इस ख़िदमात को क़ुबूल फरमाए।आमीन।