मुख्य समाचार

भारत बंद का छत्तीसगढ़ में दिखा असर, स्कूलों में दे दी गई छुट्टियां, लोग हुए परेशान

CRIME CHHATTISGARH NEWS………RAIPUR : अनुसूचित जाति-जनजाति (SC-ST) के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज यानी 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया है। जिसके चलते छत्तीसगढ़ के कई स्कूलों में छुट्टियां दे दी गई है। बता दें कि बसपा और आरजेडी जैसी पार्टियों ने भी बंद का समर्थन किया है।

*छत्तीसगढ़ में 6 IAS अफसरों के तबादले: प्रभात मलिक IT विभाग के संयुक्त सचिव, इन दो जिलों को मिले नए SDM*

छत्तीसगढ़ में 6 IAS अफसरों के तबादले: प्रभात मलिक IT विभाग के संयुक्त सचिव, इन दो जिलों को मिले नए SDM

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति और जनजाति को दिए जाने वाले आरक्षण के कोटे के अंदर कोटा का प्रावधान को लेकर निर्णय सुनाया है। क्रीमीलेयर लागू करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया जिसका विरोध पूरा एससी और एसटी वर्ग कर रहा है। विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने आज भारत बंद के आह्वान के साथ ही छत्‍तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है।

*छत्तीसगढ़ शिक्षकों के वेतन पर रोक के आदेश: DEO ने दिखाये कड़े तेवर, आदेश की अवहेलना कर ज्वाइन नहीं करने वाले शिक्षकों पर गिरेगी गाज*

छत्तीसगढ़ शिक्षकों के वेतन पर रोक के आदेश: DEO ने दिखाये कड़े तेवर, आदेश की अवहेलना कर ज्वाइन नहीं करने वाले शिक्षकों पर गिरेगी गाज

 

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां

छत्तीसगढ़ में भारत बंद का व्यापक असर दिख रहा है। जिसके चलते दुर्ग, भिलाई,बिलासपुर, रायपुर समेत कई जिलों के प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां दे दी गई है। इतना ही नहीं जिन इलाकों में एसटी/एससी वर्ग का प्रभाव है उन इलाकों के स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।

 

 

आज निकाली जाएंगी रैली

सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले पूरे प्रदेश बंद करने का आह्वान किया है। इस दौरान अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समाज के द्वारा पूरे छत्‍तीसगढ़ में आरक्षण के कोटे के अंदर कोटा, क्रीमीलेयर का विरोध करेंगे। इसी बीच छत्‍तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में समाज संगठन के द्वारा रैली भी निकाली जाएगी। बता दें कि इस देशव्यापी बंद को छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने समर्थन नहीं देने का निर्णय लिया।

12 घंटे तक बंद रहेगा छत्‍तीसगढ़

भारत बंद के विरोध में करीब 12 घंटे तक छत्तीसगढ़ बंद रहेगा। सर्व आदिवासी समाज ने सभी वर्ग से छत्‍तीसगढ़ बंद में सहयोग करने की अपील की है। इसके साथ ही आज सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक अपने प्रतिष्‍ठान बंद रखने की अपील भी की है।

बस्तर में दिखा बंद का असर

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के आरक्षण के संबंध में दिए गए फैसले के विरोध में 21 अगस्त को सर्व आदिवासी समाज ने बस्तर बंद का आह्वान किया है। इसी के चलते आज सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक संपूर्ण बस्तर बंद रहेगा। आज सुबह से ही बस्तर में बंद का असर देखने को मिल रहा है जिसके चलते सड़कों में सन्नाटा परसा हुआ है। इसी के साथ आज आवश्यक सेवाओं को छोडकर समस्त व्यवसायिक संस्थाएं एवं शैक्षणिक संस्थाएं हाट बाजार बंद रहेंगे, एवं माथ ही परिवहन सेवाएं भी बद रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button