माना शराब दुकान में घोटाला: सुपरवाइजर गौरव कुमार की अनियमितताएं उजागर, सरकारी राजस्व और ग्राहकों से ठगी का नया तरीका

ज़ोहेब खान……..रायपुर। शराब दुकानों में गड़बड़ी और अनियमितताओं के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला रायपुर के माना शराब दुकान से सामने आया है, जहां सुपरवाइजर गौरव कुमार पर गंभीर आरोप लगे हैं। गौरव कुमार न सिर्फ अवैध शराब तस्करी को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि ग्राहकों से खुलेआम ठगी कर रहा है, जिससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है।
सूत्रों के अनुसार, गौरव कुमार अवैध शराब विक्रेताओं को शराब बैग में भरकर दे रहा है, ताकि वे उसे ऊंचे दामों पर अवैध रूप से बेच सकें। इसके साथ ही, दुकान में ग्राहकों से ‘कटिंग’ के नाम पर पैसे लौटाने में धांधली की जा रही है। उदाहरण के तौर पर, यदि कोई ग्राहक 130 रुपये की शराब खरीदता है और 150 रुपये देता है, तो उसे बचे हुए 20 रुपये वापस नहीं मिलते। इस तरह की धोखाधड़ी रोजाना हो रही है।
*भू माफिया केबल माफिया गुरु चरण सिंह होरा व बेटा तरनजीत की जमानत याचिका खारिज FIR के बाद से फरार है बाप ,बेटा अग्रिम जमानत याचिका हुईं ख़ारिज पुलिस कर रही सर गर्मी से तलाश*
यह गंभीर सवाल खड़ा करता है कि क्या गौरव कुमार यह सब अपनी मर्जी से कर रहा है या इसके पीछे आबकारी अधिकारी डी डी पटेल की भी मिलीभगत है? रायपुर एसपी संतोष कुमार सिंह के ‘निजात’ अभियान पर भी यह एक कड़ा तमाचा है, क्योंकि जहां एक ओर अवैध शराब तस्करी पर कार्रवाई की जा रही है, वहीं दूसरी ओर सरकारी शराब दुकानों में खुलेआम घोटाले हो रहे हैं।
*नगरीय निकायों में कर्मचारियों के लंबित वेतन भुगतान के निर्देश, टैक्स वसूली में तेजी लाने पर जोर*
नगरीय निकायों में कर्मचारियों के लंबित वेतन भुगतान के निर्देश, टैक्स वसूली में तेजी लाने पर जोर
इस घोटाले ने आबकारी विभाग और प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे सरकार और प्रशासन की साख पर गहरा असर पड़ा है।