
ज़ोहेब खान……..रायपुर। धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद को लेकर एक महिला के साथ हुई मारपीट और उसकी दुकान तोड़े जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि परिवार के रसूखदार सदस्यों ने जेसीबी मशीन से महिला की दुकान और ऑफिस को तोड़ दिया और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। पीड़िता ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई ना होने पर एसपी धमतरी से गुहार लगाई। एसपी के हस्तक्षेप के बाद मामला दर्ज हुआ, लेकिन अब तीन महीने बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में हर्षा अग्रवाल और उनके पति राहुल अग्रवाल ने बताया कि 11 अगस्त 2024 को कुरूद थाना के कर्मचारियों के सामने ही उनकी दुकान और घर को जेसीबी से तोड़ा गया। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट करने वाले अपराधियों को पुलिस का संरक्षण मिला हुआ है। हर्षा अग्रवाल ने कहा कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर उनके पति लकड़ी का व्यवसाय कर रहे हैं, जहां 5 अगस्त को संपत्ति विवाद को लेकर कुछ लोगों ने दुकान खाली करने की धमकी दी थी। महिला हेल्पलाइन को सूचना देने के बाद पुलिस ने मामला शांत कराया, लेकिन 11 अगस्त को पुनः जेसीबी मशीन और बाउंसर लेकर आए आरोपियों ने हिंसक तरीके से उनकी दुकान तोड़ दी।
*भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने पूर्व सांसद श्रीगोपाल व्यास के निधन पर जताया शोक, जीवन को बताया त्याग और सिद्धांतों की मिसाल*
पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने गंभीर धाराओं में कार्रवाई करने के बजाय मामूली धाराओं में एफआईआर दर्ज की, जिससे आरोपियों को आसानी से जमानत मिल गई। इस मामले में एसडीओपी रागिनी तिवारी का कहना है कि आरोपी अन्य राज्य के हैं और उन्हें कई बार समन भेजे गए हैं। वहीं, एसपी अंजनेय वैष्णव ने पीड़ितों को आश्वासन दिया है कि मामले में गहन जांच की जा रही है और जल्द ही न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया जाएगा।
*केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1, रायपुर में 75वां स्काउट गाइड स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया*
केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1, रायपुर में 75वां स्काउट गाइड स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया