क्राइम

कमल विहार में मकान दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

ज़ोहेब खान……..रायपुर। रायपुर पुलिस ने कमल विहार में मकान दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपी राकेश मंडल और पुनीत सिंह परिहार ने फ्लैट और मकान आबंटित करने का झांसा देकर लोगों से करीब एक करोड़ रुपये ठगे।

 

मकान दिलाने का झांसा देकर की ठगी

प्रार्थिया अनामिका वैष्णव और अन्य पीड़ितों की शिकायत के अनुसार, आरोपी राकेश मंडल और उसके सहयोगियों ने 3 जनवरी 2024 से मकान बेचने के नाम पर लोगों से रकम ली और बाद में फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 710/24 के तहत धारा 318(4), 336(3), 61(2), 3(5) भारतीय दंड संहिता में केस दर्ज किया है।

रायपुर पुलिस की बड़ी सफलता: 24 परगना कोलकाता में महादेव 364 पैनल से ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाला मुख्य आरोपी मोहित सोमानी गिरफ्तार

 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गठित की गई विशेष टीम

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री दौलत राम पोर्ते और नगर पुलिस अधीक्षक (पुरानीबस्ती) श्री राजेश देवांगन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक मनोज कुमार साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

छठ पूजा का खर्च रायपुर दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी सुनील सोनी के चुनावी खर्च में जोड़ा जाए – युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव मनहरण वर्मा की निर्वाचन अधिकारी को शिकायत

 

तकनीकी सहयोग और गहन छानबीन से मिली सफलता

टीम ने इस मामले में तकनीकी सहायता लेते हुए आवश्यक दस्तावेज़ जुटाए और घटना से जुड़े लोगों से पूछताछ कर आरोपियों का पता लगाया। आरोपियों ने गिरफ्तारी के डर से कई बार ठिकाने बदले, लेकिन पुलिस ने बारीकी से उनकी गतिविधियों पर नज़र रखी और उन्हें पकड़ने में सफलता पाई।

 

गिरफ्तार आरोपी

1. राकेश मंडल (उम्र 38 वर्ष), पता – नहरपारा, माना कैंप, थाना माना, जिला रायपुर

2. पुनीत सिंह परिहार (उम्र 43 वर्ष), पता – मकान नंबर 505, ब्लॉक नंबर 22, सेक्टर 27, नया रायपुर, थाना राखी, जिला रायपुर

 

टीम के सदस्यों की अहम भूमिका

इस कार्रवाई में निरीक्षक मनोज कुमार साहू, उप निरीक्षक धीरेन्द्र बंजारे, आरक्षक आनंद शर्मा, रूपलाल ध्रुवंशी, अरुण ध्रुव, ईश्वर चंद्रवंशी और खेमलाल कौशिक की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त सबूत मिलने पर उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है।

महिला पत्रकार पर हमले का मामला: पुलिस की निष्क्रियता पर महिला आयोग की सख्त निगाह, छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पर सवाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button