
ज़ोहेब खान……..रायपुर। खनिज विभाग ने अवैध खनिज परिवहन पर कड़ा प्रहार करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर विभाग की टीम ने रात्रिकालीन छापेमारी कर बिना रॉयल्टी पर्ची के खनिज परिवहन कर रही 12 वाहनों को जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई विभाग के सुपरवाइजर सुनीलदत्त शर्मा के नेतृत्व में की गई। छापेमारी के दौरान उपरोक्त वाहनों में अवैध खनिज भरा पाया गया, जिसके बाद उन्हें जब्त कर संबंधित थानों – उपरवारा, नयापारा, अभनपुर और खरोरा में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया।
इस कार्रवाई से खनिज माफियाओं में हड़कंप मच गया है। विभाग ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध खनिज परिवहन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।