क्राइम

ऑपरेशन साइबर शील्ड: 13 बड़े एजेंट-ब्रोकर गिरफ्तार, म्यूल बैंक अकाउंट पर कसा शिकंजा

साइबर ठगों का नेटवर्क ध्वस्त, अब तक 85 आरोपी गिरफ्तार

ज़ोहेब खान………रायपुर। रेंज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय रायपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन साइबर शील्ड” के तहत साइबर ठगी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे म्यूल बैंक अकाउंट्स पर बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बैंक खातों को खुलवाने, ऑपरेट करने और ठगी की रकम ट्रांसफर करने में शामिल 13 बड़े एजेंट-ब्रोकरों को गिरफ्तार किया है।

 

पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा के नेतृत्व में रेंज साइबर थाना रायपुर ने म्यूल अकाउंट नेटवर्क की गहराई से जांच कर एक साथ 10 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान गिरोह के महत्वपूर्ण सदस्यों को हिरासत में लिया गया, जो खुद इन खातों का संचालन कर ठगी की रकम को इधर-उधर कर रहे थे।

वार्ड रानी लक्ष्मीबाई में AAP प्रत्याशी लक्ष्मण सेन का ज़ोरदार प्रचार, जनता ने मांगा बदलाव

 

85 गिरफ्तारियां, तीन चरणों में चला ऑपरेशन

इस ऑपरेशन के अंतर्गत अब तक कुल 85 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पहले चरण में: 62 म्यूल बैंक अकाउंट धारक पकड़े गए।
दूसरे चरण में: 6 अन्य आरोपियों पर शिकंजा कसा गया।
तीसरे चरण में: 4 बैंक कर्मियों सहित कुल 72 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी थी।

अब ताजा कार्रवाई में 13 और एजेंट-ब्रोकरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे इस गिरोह की जड़ें और उजागर हुई हैं।

साइबर ठगों का मास्टर प्लान, ऐसे करते थे ठगी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों का मुख्य काम था फर्जी बैंक खाते खोलना, साइबर ठगी से मिली रकम को ट्रांसफर करना और कमीशन के तौर पर बड़ी रकम कमाना। इनके निशाने पर आम नागरिक, व्यापारी और डिजिटल लेनदेन करने वाले लोग होते थे।

गिरफ्तार आरोपियों की सूची

1, अजय सोनी उर्फ अज्जू सोनी (27) – टिकरापारा, रायपुर
2, राहुल वर्मा (19) – गुढ़ियारी, रायपुर
3, पारूल वर्मा (25) – खमतराई, रायपुर
4, नीलकंठ साहू (33) – गुढ़ियारी, रायपुर
5, शुभम शर्मा (25) – गायत्री नगर, रायपुर
6, वीरेंद्र पटेल (28) – खमतराई, रायपुर
7, हरमित सिंह मक्कड़ (24) – बिरगांव, रायपुर
8, राजेश निषाद (30) – गुढ़ियारी, रायपुर
9, रिजवान खान उर्फ रेहान (25) – टिकरापारा, रायपुर
10, साकेत सिंह ठाकुर (23) – अवंति विहार, रायपुर
11, विजय टेकचंदानी (35) – कोतवाली, बिलासपुर
12, संदीप साहू (21) – नयापारा, रायपुर
13, अमित देवांगन (20) – नयापारा, रायपुर

 

 

अभी और गिरफ्तारियां बाकी!

पुलिस का कहना है कि साइबर ठगी के इस नेटवर्क में और भी कई आरोपी शामिल हो सकते हैं। रेंज साइबर थाना रायपुर लगातार इस केस की जांच कर रहा है और जल्द ही नए खुलासे हो सकते हैं।

सावधान रहें!

अनजान लोगों के कहने पर बैंक अकाउंट और सिम कार्ड साझा न करें।

संदिग्ध ट्रांजैक्शन की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सतर्क रहें।

रायपुर पुलिस का ऑपरेशन साइबर शील्ड जारी है और जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों पर भी गाज गिर सकती है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button