क्राइम

नोटों की खान निकली ज़मीन के नीचे! सुरंग से बरामद हुए करोड़ों, एटीएम के कैश को बना लिया ज़मीनदोज़ खज़ाना

Crime Chhattisgarh…….Raipur। उत्तर प्रदेश के आरिफपुर खेड़ी गांव में पुलिस की कार्रवाई ने सबको हैरान कर दिया, जब एक गड्ढे से 4.92 करोड़ रुपये बरामद किए गए। जमीन जैसे नोट उगलने लगी—पुलिस भी यह देख दंग रह गई।

 

दरअसल, एटीएम में कैश डालने वाले गौरव और रॉकी नाम के दो कर्मचारियों ने 5.26 करोड़ रुपये का गबन कर डाला। दोनों ने रकम को अपने-अपने गांवों में जमीन के नीचे सुरंगनुमा गड्ढे बनाकर छिपा दिया था। गौरव ने अपने घर (आरिफपुर खड़खड़ी गांव) में गड्ढा खोदा, वहीं रॉकी ने शामली जिले के हसनपुर गांव में खेतों में रकम दबा दी।

बुर्का पहनकर 30 लाख की चोरी, सीसीटीवी एक्सपर्ट निकला मास्टरमाइंड — ‘श्री शिवम’ कांड के चार आरोपी गिरफ्तार

 

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की। चौथे दिन दोनों ने चोरी के कैश का ठिकाना बताया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो गड्ढा खोदते ही गड्डियों के अंबार ने सबके होश उड़ा दिए।

 

गौरतलब है कि इस घोटाले में चंडीगढ़ पुलिस के कुछ अफसरों की मिलीभगत भी सामने आई है। डीसी प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। गौरव और रॉकी को 25 मार्च को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था। रिमांड खत्म होने के बाद सभी छह आरोपियों को सोमवार को जेल भेजा जाएगा।

 

ये मामला न सिर्फ गबन का है, बल्कि ये दिखाता है कि कैसे सिस्टम के अंदर बैठे लोग ही नियमों का फायदा उठाकर कानून को चकमा देने की कोशिश करते हैं। लेकिन सच चाहे जितना भी गहरा गड़ा हो, एक दिन बाहर आ ही जाता है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button