एलआईसी कर्मियों की हड़ताल: नई भर्ती और ट्रेड यूनियन मान्यता की उठी मांग

ज़ोहेब खान……..रायपुर। देशभर में एलआईसी कर्मचारियों ने नई भर्ती शुरू करने और ट्रेड यूनियन को मान्यता देने की मांग को लेकर 20 फरवरी को एक घंटे की बहिर्गमन हड़ताल की। इस हड़ताल का आह्वान ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्प्लॉइज एसोसिएशन ने किया था। रायपुर मंडल के 16 शाखा कार्यालयों में कर्मचारियों ने काम छोड़कर प्रदर्शन किया और सभा आयोजित की।
पंडरी स्थित मंडल कार्यालय में मुख्य हड़ताली सभा को संबोधित करते हुए सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्प्लॉइज एसोसिएशन के महासचिव का. धर्मराज महापात्र ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह स्थायी नौकरियों को ठेके पर देने की नीति अपना रही है, जिससे बेरोजगार युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है। उन्होंने कहा कि एलआईसी में बढ़ते कार्यभार के बावजूद नई भर्ती नहीं हो रही, जिससे कर्मचारियों की संख्या लगातार घट रही है।
पंचायत चुनाव 2025: बीजेपी की प्रचंड बढ़त, कांग्रेस को बड़ा झटका!
रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्प्लॉइज एसोसिएशन के महासचिव का. सुरेंद्र शर्मा ने बीमा संशोधन विधेयक को निजी बीमा कंपनियों के पक्ष में एक गलत कदम करार दिया और चेतावनी दी कि इसके विरोध में देशभर के बीमाकर्मी एक दिन की हड़ताल करेंगे। सहसचिव का. गजेंद्र पटेल ने कहा कि यदि प्रबंधन जल्द उचित कदम नहीं उठाता, तो मार्च में फिर से आंदोलन तेज किया जाएगा।
सभा को महिला समिति की सचिव का. अनुसूइया ठाकुर, समूह बीमा इकाई की सचिव का. संध्या भगत, कार्यकारिणी सदस्य एन. जे. राव, बीमा पेंशनर्स संघ के महासचिव का. अतुल देशमुख और सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्प्लॉइज एसोसिएशन के सहसचिव का. वी एस. बघेल ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने चौथी श्रेणी के पदों की आउटसोर्सिंग पर कड़ा विरोध जताया और प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।
सभा का संचालन और अध्यक्षता आरडीआईईयू के अध्यक्ष का. राजेश पराते ने की। जोरदार नारेबाजी के साथ सभा का समापन हुआ।