छत्तीसगढ़मुख्य समाचार
“हर घर तिरंगा” अभियान को नई उड़ान: ग्राम बघमरा की महिलाएं बना रहीं राष्ट्रीय ध्वज, कलेक्टर ने की सराहना

जाहिद खान…….बालोद। स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा” अभियान को ज़मीनी स्तर पर सशक्त बनाने का काम बालोद जिले की महिलाएं बखूबी कर रही हैं। इसी क्रम में कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने शुक्रवार को बालोद विकासखंड के ग्राम बघमरा का दौरा किया और वहाँ स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने जय कपीलेश्वर, सरस्वती, जय अंबे और नव ज्योति स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा किए जा रहे इस कार्य की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए इसे राष्ट्रभक्ति और आत्मनिर्भरता का सुंदर उदाहरण बताया।
कलेक्टर श्री उइके का सख्त संदेश: एग्रीस्टेक पोर्टल में किसानों का शत-प्रतिशत पंजीयन अनिवार्य करें
उन्होंने महिलाओं से तैयार झंडों की संख्या, बिक्री, लागत और आमदनी के बारे में विस्तार से जानकारी ली। महिलाओं ने बताया कि अब तक 6,000 से अधिक तिरंगे तैयार किए जा चुके हैं, जिन्हें 35 रुपये प्रति ध्वज की दर से बेचकर उन्होंने लगभग 2 लाख रुपये की आमदनी अर्जित की है।
डबरी ने बदली किस्मत: मछली पालन, सब्जी और धान की खेती से मोहन बने आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर
कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि यह पहल न केवल स्वावलंबन को बढ़ावा दे रही है, बल्कि अन्य ग्रामीण महिलाओं को भी प्रेरित कर रही है। उन्होंने ध्वज की गुणवत्ता की भी सराहना की और सभी महिलाओं को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री सुनील चंद्रवंशी, जनपद सीईओ श्री जेएस राजपूत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
राजधानी में डीजल माफिया बेखौफ! थाना प्रभारी की छत्रछाया में आधा किलोमीटर दूर चल रहा अवैध कारोबार?