भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से पीट दिया

दिल्ली: भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एक और मैच में हरा दिया है। हालांकि भारत की जीत पहले से ही पक्की थी, लेकिन औपचारिकता पूरी करनी थी। पूरे मैच में एक भी बार ऐसा नहीं लगा कि पाकिस्तानी टीम भारत से मुकाबला कर रही है। पाकिस्तान की टीम हर मोर्चे पर नाकाम रही। सात विकेट से मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त तेवर दिखाए। भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तान से हाथ भी मिलाने की जरूरत नहीं समझी।
सूर्या ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को दिलाई जीत
आमतौर पर देखा जाता है कि जब भी मैच खत्म होता है तो इसके तुरंत बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं। पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर खेलकर 9 विकेट के नुकसार पर 127 रन बनाए थे, यानी भारत को केवल 128 रन चाहिए थे। भारत की जीत उसी वक्त पक्की हो गई थी। देखना केवल इतना ही था कि कितने ओवर में टीम इंडिया जीत दर्ज करेगी। पारी का 16वां ओवर सूफियान मुकीम आए और उन्होंने जैसे ही छठी बॉल डाली। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने चिरपरिचित अंदाज में छक्का मारकर टीम को जीत दिला दी।
टीम इंडिया जीत के बाद सीधे वापस लौटी
भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में ही तीन विकेट पर 131 रन बना दिए और सात विकेट से मैच जीत लिया है। सूर्या के साथ उस वक्त दूसरे छोर पर शिवम दुबे थे। सूर्या सीधे शिवम के पास गए और सीधे वापस लौटने लगे। यानी भारतीय प्लेयर्स ने पाकिस्तान से छूने तक की जरूरत नहीं समझी। इस तरह से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एक तरह से बेइज्जती कर सूर्या ने मैदान छोड़ा और शानदार तरीके से वापस आ गए।
इससे पहले भी सूर्या ने सलमान को मारा था इग्नोर
आपको याद होगा कि जब एशिया कप शुरू होने से पहले एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। तब भी सूर्या ने सलमान अली आगा को कोई भाव नहीं दिया था। जब खुद पाकिस्तानी कप्तान ने सूर्या की ओर हाथ बढ़ाया तब उन्होंने केवल हाथ मिलाया और बिना बात किए हुए चले गए। इसको लेकर भी खूब चर्चा हुई थी। एक तरह से सूर्या का पाकिस्तान के प्रति आक्रोश दिखाता है।
भारत की लगाता दूसरी जीत, सुपर 4 में की एंट्री
भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में लगातार दो मैच जीत लिए हैं। पहले भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया और उसके बाद पाकिस्तान को सात विकेट से पीट दिया। दो मैच जीतकर और चार अंक हासिल कर भारतीय टीम ने अब इस टूर्नामेंट के सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है।