
सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल के कई वीडियो वायरल होने के बाद दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें तेज हो गईं। दोनों ने ही न इन खबरों पर चुप्पी साधी हुई है। विश्व कप 2023 के दौरान भी दोनों की खूब चर्चा हुई। लोगों को लगा कि सारा तेंदुलकर शुभमन को सपोर्ट करने मैच में पहुंच रही हैं, लेकिन अब एक वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद फैंस की कंफ्यूजन बढ़ गई है। एक ओर जहां पहले ही शुभमन गिल और सारा ने अपने प्यार पर मुहर नहीं लगाई थी, वहीं अब एक नए शख्स का नाम सामने आने लगा है। कहा जा रहा है कि सारा तेंदुलकर, शुभमन को नहीं बल्कि किसी और को ही डेट कर रही हैं।
वायरल हुआ वीडियो
हाल में ही एक वीडियो वायरल होना शुरु हुआ जिसमें बताया गया कि सारा तेंदुलकर पार्टी में शुभमन गिल के साथ ही एक और शख्स के साथ स्पॉट हुई थीं। ये शख्स सारा तेंदुलकर के साथ मैच देखने भी पहुंचा था। इतना ही नहीं ये कई और बार भी सारा तेंदुलकर के साथ स्पॉट किया जा चुका है। इस शख्स का नाम खुशप्रीत सिंह औलख है। सारा तेंदुलकर इसे इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करती हैं। खुशप्रीत सिंह, शुभमन गिल के पुराने दोस्त हैं। ऐसा माना जा रहा है कि शुभमन के जरिए ही सारा की मुलाकात खुशप्रीत से हुई। इतना ही नहीं जीयो प्लाजा लॉन्च इवेंट में शुभमन के जाने के बाद खुशप्रीत ही सारा के साथ खड़े नजर आए।