पाकिस्तान की एक बार फिर भारत से होगी भिड़ंत

ए शिया कप: एशिया कप 2025 के 10वें मुकाबले में पाकिस्तान की UAE से 17 सितंबर को दुबई में भिड़ंत हुई। पाकिस्तान और UAE दोनों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था, जिसमें मेजबान टीम ने आसानी से घुटने टेक दिए। इस मैच में पाकिस्तान की टीम जीत हासिल करने में सफल रही। इस तरह पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में दूसरी जीत दर्ज करते हुए एशिया कप 2025 के सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं, UAE का सफर यहीं समाप्त हो गया। इससे पहले ओमान और हांगकांग का भी टूर्नामेंट से बोरिया-बिस्तर बंध चुका है।
पाकिस्तान ने ग्रुप-ए में ओमान को हराकर एशिया कप में अपने अभियान का आगाज किया था। हालांकि, इसके बाद पाकिस्तान को अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम से मुंह की खानी पड़ी। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस हार से पाकिस्तान के लिए तीसरा और आखिरी ग्रुप स्टेज का मुकाबला करो या मरो का बन गया। इस मैच में पाकिस्तान ने UAE को पटखनी देते हुए सुपर-4 का टिकट हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने UAE को 41 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 146 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसमें फखर जमां ने 50 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में UAE की पूरी टीम 105 रनों पर ढेर हो गई।
भारत बनाम पाकिस्तान
पाकिस्तान एशिया कप 2025 के सुपर-4 में जगह बनाने वाली दूसरी टीम है। इससे पहले टीम इंडिया ने सुपर-4 में अपनी जगह पक्की की थी। भारतीय टीम सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। अब सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर मुकाबला खेला जाएगा।
दरअसल, एशिया कप 2025 के दोनों ग्रुप से 2-2 टीमें सुपर-4 में जगह बनाएंगी। ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान ने अगले राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, ग्रुप-बी से अभी दोनों टीमों का तय होना बाकी है। सुपर-4 राउंड में कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। ऐसे में भारत और पाकिस्तान का 21 सितंबर को आमना-सामना होगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा।
एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड का फुल शेड्यूल
20 सितंबर: B1 vs B2, दुबई
21 सितंबर: भारत (A1) vs पाकिस्तान (A2), दुबई
23 सितंबर: पाकिस्तान (A2) vs B1, अबु धाबी
24 सितंबर: भारत (A1) vs B2, दुबई
25 सितंबर: पाकिस्तान (A2) vs B2, दुबई
26 सितंबर: भारत (A1) vs B1, दुबई
गौरतलब है कि एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। एशिया कप के फाइनल में जगह बनाने के लिए सभी 4 टीमों को बेहतरीन खेल दिखाना होगा।