
जिले गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से 10 किमी दूर ग्राम ओटेबंद में तहसीलदार कोमल ध्रुव ने मुखबिर की सूचना पर आम वृक्ष की कटाई कर अवैध परिवहन करते पकड़ा
बालोद।जिले गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से 10 किमी दूर ग्राम ओटेबंद में तहसीलदार कोमल ध्रुव ने मुखबिर की सूचना पर आम वृक्ष की कटाई कर अवैध परिवहन करते पकड़ा। तहसीलदार एवं हल्का पटवारी नवीन साहू ने भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 240, 241 के तहत कार्रवाई की।तहसीलदार ने आरोपी सीताराम पिता अमरनाथ आम वृक्ष की अवैध कटाई के साथ पकड़ा। वाहन एसजी 24 ई 5547 से लकड़ी का परिवहन किया जा रहा था। एक ट्रैक्टर ट्राली लकड़ी पकड़ी गई। इसका समाचार लिखे जाने तक मूल्यांकन नहीं किया गया है। लकड़ी का पंचनामा बनाकर सरपंच के सुपुर्द किया गया।ब्लॉक के रनचिरई थाना अंतर्गत बड़ी संख्या में प्रतिदिन प्रतिबंधित आम वृक्ष की आधुनिक मशीन से कटाई कर ट्रैक्टर व मेटाडोर से दुर्ग जिले के गाड़ाडीही, भुरसीडीही, आरा मिल में खपाया जा रहा है। इस सीजन में राजस्व विभाग दो कार्रवाई कर चुका है, लेकिन वन विभाग में बैठे अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।