छत्तीसगढ़
टमाटरों ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, छत्तीसगढ़ में 200 रुपये प्रति किलो पहुंचा भाव

रायपुर। सब्जियों के बढ़ते दाम से आम आदमी के जेब में पड़ा प्रभाव पड़ा है। वहीं छत्तीसगढ़ में टमाटर ने अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। टमाटर की कीमत 200 रुपए किलो तक पहुंच गया है। इसके अलावा हरी मिर्च, धनिया और अदरक भी महंगे हो गए हैं। टमाटर की आवक घटने से इसके दाम और बढ़ सकते हैं।
सितंबर तक टमाटर महंगे रहने की संभावना है। इसके अलावा सब्जियों के दाम भी बढ़ सकते हैं। टमाटर के बढ़ते दाम को देखते हुए लोगों ने सब्जी में टमाटर डालना छोड़ दिया है।वहीं अदरक 250, सेमी 100, गोभी 70-80, बरबट्टी 50, गंवारफल्ली 50, बैगन 40-50, मिर्ची 125 रुपये किलो, धनिया 120 रुपये किलो थोक में पहुंच गया है। ऐसे में चिल्हर में इसके दाम तो आंखों से आंसू निकालने वाले होंगे।