छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षकों के प्रमोशन होंगे रद्द, नए सिरे से होगी पोस्टिंग

रायपुर : छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के प्रमोशन रद्द होंगे। बता दें, शिक्षामंत्री रविंद्र चौबे ने सहायक शिक्षक पदोन्नति के पोस्टिंग में हुए लेनदेन की पुष्टि के बाद सभी पोस्टिंग रद्द कर नए सिरे से लिस्ट जारी करने को कहा है। इसके साथ ही दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षक प्रमोशन के बाद संशोधित पोस्टिंग लिस्ट को निरस्त किया जाएगा। वहीं, निलंबित हुए सभी जेडी के खिलाफ एफआईआर के भी निर्देश हैं।
जानकारी के अनुसार, शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद जल्द ही डीपीआई की तरफ से निर्देश जारी किए जाएंगे। इससे पहले शिक्षा मंत्री रवींद्र चौबे ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। शिक्षामंत्री रविंद्र चौबे ने मंत्रालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। सूत्रों के अनुसार, बैठक में प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला, सचिव एस भारतीदासन समेत डीपीआई और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में प्रोन्नति एवं पदस्थापन पर विस्तार से चर्चा की गई।
जानकारी के लिए बता दें कि, शिक्षा मंत्री को मिली शिकायत के आधार पर सभी प्रमंडलों में प्रमोशन में पोस्टिंग में संशोधन के नाम पर शिकायत मिली थी। जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने सभी प्रमंडलों के आयुक्तों को मामले की जांच के आदेश दिए हैं, जिसके बाद बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर और सरगुजा के संयुक्त संचालक के खिलाफ मिली जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया गया।