क्राइम
*अवैध शराब बेचने वाला आरोपी गिरफ्तारी।*

अवैध शराब बेचने वाला आरोपी गिरफ्तारी।
थाना मौदहापारा क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से शराब बेचने वाले आसिफ खान पिता फिरोज खान उम्र 24 वर्ष निवासी तालाबपार रजबंधा मैदान मौदहापारा रायपुर को मुखबीर की सूचना पर छापा मार कार्यवाही के तहत पकडा गया आरोपी के पास से 25 नग गोवा स्पेशल व्हीस्की का पौवा, 14 नग देशी मदिरा मसाला का पौवा एवं 2 नग बटवाईजर कंपनी का बीयर जिनकी कीमती लगभग 4960 रू एवं बिक्री रकम 250 रू जुमला कीमती 5210 रू जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 177/2023 धारा 32 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है आरोपी आसिफ खान को न्यायालय पेश किया जाकर ज्युडिशियल रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।