मुख्य समाचारराजनीति

नारायण की विंध्य जनता पार्टी ने 25 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया

भोपाल। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा-कांग्रेस के साथ तमाम राजनीतिक दल अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। इस भाजपा से इस्तीफा दे चुके विधायक नारायण त्रिपाठी की ‘विंध्य जनता पार्टी’ जनता पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। नारायण की पार्टी की पहली सूची में 25 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है।

खुद नारायण त्रिपाठी मैहर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। जबकि भोपाल की दक्षिण-पश्चिम से मनीष पांडेय को टिकट दिया गया है। नारायण त्रिपाठी ने भोपाल में शुक्रवार को प्रेस कान्फे्रंस में विंध्य जनता पार्टी के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और उम्मीदवारों नामों की घोषणा की जाएगी।

विंध्य जनता पार्टी की पहली सूची में रैगांव से आरती वर्मा, सतना से हरिओम गुप्ता, मैहर से नारायण त्रिपाठी, अमरपाटन से शशि सत्येंद्र शर्मा, सेमरिया से हासिफ मोहम्मद अली, त्यौंथर से कमांडो अरुण गौतम, देवतालाब से कुंज बिहारी तिवारी, गु? से शिवमोहन शर्मा, चुरहट से अरुण द्विवेदी, सीधी से वाल्मीकि तिवारी, सिंहावल से आशीष मिश्रा, चितरंगी से रामकृष्ण कोल और सिंगरौली से कुंदर पांडेय को टिकट दिया गया है। इसी तरह से ब्योहारी(अजजा) से लेखन सिंह, जयसिंह नगर (अजजा) से फूममती सिंह, जैतपुर (अजजा) से हीराला पनिका, अनूपपुर(अजजा) से प्यारेलाल  पनिका, पुष्पराजगढ़ (अजजा) से अमृतलाल सोनवारी, बांधवगढ़ (अजजा) से धूप सिंह, मानपुर (अजजा) से राजकुमार बैगा, शाहपुरा (अजजा) से मदन सिंह परस्ते, डिंडोरी (अजजा) से सितार मरकाम, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से मनीष पांडेय, अंबेडकर नगर (महू) से बैद्यनाथ मिश्रा और बड़ा मलहरा से दिनेश यादव को को मैदान में उतारा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button