देश

कश्मीर में हाई-टेक, ग्लास-सीलिंग एसी ट्रेन-विस्टाडोम होगी लॉन्च 

    

जम्मू । कश्मीर में हाई-टेक, ग्लास-सीलिंग एसी ट्रेन-विस्टाडोम कल लॉन्च होने वाली है। एलजी मनोज सिन्हा श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर विस्टाडोम कोच का उद्घाटन करेंगे।  भारत में स्विट्जरलैंड से भी बेहतरीन ट्रेन के सफर का आनंद लेना है तो, कश्मीर जरूर जाएं। यह ट्रेन बडगाम से बनिहाल तक चलेगी।

कांच से बनी छत के कारण यात्री बर्फ से ढकी कश्‍मीर की खूबसूरती को निहार सकेंगे।भारत के कश्मीर में स्विट्जरलैंड से भी बेहतर ट्रेन लॉन्च होने वाली है। इसका उद्घाटन 19 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर करेंगे।
यह विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन है, जो भारतीय रेलवे द्वारा निर्मित की गई है। हाई-टेक, ग्लास-सीलिंग एसी ट्रेन का पिछले महीने बडगाम से बारामूला तक सफल परीक्षण किया गया था। यह ट्रेन बडगाम से बनिहाल तक चलेगी। कांच से बनी छत के कारण यात्री बर्फ से ढकी कश्‍मीर की खूबसूरती को निहार सकेंगे।यह ट्रेन श्रीनगर, अवंतीपोरा, अनंतनाग, काजीगुंड और बनिहाल के बीच चलेगी। 40 सीटों वाले विस्टाडोम कोच की छत कांच से बनी है। इसकी खिड़कियां भी पूरी तरह से पारदर्शी हैं, यानी ट्रेन से आप बाहर और आसमान का नजारा देख सकेंगे। विस्टाडोम में डबल-वाइड रिक्लाइनिंग सीटें हैं जो पूरे 360 डिग्री तक घूम सकती हैं। यह यात्रियों के लिए अरामदायक सोफे जैसी कुर्सियां हैं।
ट्रेन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इसमें एलईडी लाइटिंग की गई है। इसके अलावा यह हर मौसम के लिए बेहतरीन है यानी गरमी में ठंड और सर्दी में गर्म रहती है। यह 135 किमी तक का सफर तय करेगी। कश्मीर ऑब्जर्वर के अनुसार, ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। हालांकि ट्रेन का किराया अभी तक तय नहीं किया गया है।अधिकारियों के मुताबिक, सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, बस यात्री इसके शुभारंभ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button