
रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को होना है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों का दावा है कि इस दफा जीत उनकी होगी. दोनों दल एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. इन सबके बीच बीजेपी घोषणापत्र जारी करने वाली है. बताया जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह रायपुर में घोषणापत्र जारी करने से पहले एक जनसभा करेंगे.
इन सबके बीच सीएम भूपेश बघेल पहले ही आरोप लगा चुके हैं केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के जरिए चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि बीजेपी ने आरोपों को बेबुनियाद करार दिय. उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि कांग्रेस के पास काम गिनाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है लिहाजा जनता का ध्यान भटकाने के लिए अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के कुशासन से तंग आ चुकी है और बदलाव पर मुहर लगाने जा रही है. नतीजे जब सामने आएंगे तो कांग्रेस के दावों की सच्चाई खुद ब खुद नजर आ जाएगी.