क्राइम

*डीडी नगर थाना क्षेत्र में फिर हुई चाकूबाजी की वारदात*

डीडी नगर थाना क्षेत्र सरोना में बीती रात चाकू बाजी की घटना हो गई बताया जा रहा घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों पर पहले से अपराध दर्ज है एवं आरोपी फरार चल रहे थे फरारी के दौरान इस घटना को अंजाम दिया है बताया ये भी जा रहा कि आरोपी भाजपा नेता राजेश मूणत के करीबी है एवं जिसपे आरोपी ने हमला किया है वह कांग्रेस कर नेता एवं कार्यकर्ता बताए जा रहे है इस मामले FIR डीडी नगर थाने में कई गई है सरोना की घटना है सुभंकर दिवेदी, करण , अनिल सोनकर , प्रकाश यादव , व अन्य आरोपियों द्वारा हमला दर्ज किया गया जिसमें के युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद कश्यप व अन्य साथियों पर चाक़ू से हमला किया गया जिसमें विनोद कश्यप व अन्य साथी को ग़हरी चोट लगी है शुभनकर ,करण और अन्य लोग अभी फ़रार है अभी तक आरोपी पकड़ाया नहीं है FIR दर्ज हो गई है पूर्व में सुभनकर दिवेदी ,करन , के ऊपर 307 ipc का आपराधिक मामला पहले से आमानाका थाने में मामला दर्ज है इसमें वह दोनों फ़रार चल रहे थे। एक तरफ राजधानी में चुनाव का माहौल गर्माया हुआ है वही दूसरी तरफ अपराध का माहौल भी बना हुआ कभी कांग्रेस के नेता या कार्यकर्ताओं पे हमले हो रहे तो कही भाजपा के राजधानी अपराधधनी बन चुकी है अपराधियों के हौसले बुलंद नज़र आते है वही कानून वेवस्था पास्ट नज़र आ रही है क्या होगा राजधानी का ये सोचने का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button