क्राइमछत्तीसगढ़

जंगलों में घेराबंदी कर विस्फोटक सामग्री के साथ 2 नक्सली गिरफ्तार

सुकमा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत चिंतलनार थाना व कैंप से सीआरपीएफ की 223वीं बटालियन के उप कमांडेंट रमेश कुमार, कोबरा 201 बटालियन के सहायक कमांडेंट हरीश चंद्र मनोरी व डीआरजी प्रभारी नंदा मरकाम एवं नरसापुरम कैंप में तैनात कोबरा 201 बटालियन के सहायक कमांडेंट श्रवण कुमार के नेतृत्व में जवानों की टुकडिय़ां सर्चिंग अभियान में मोरपल्ली, तिम्मापुरम, पेद्दाबोडक़ेल, चिन्नाबोड़केल व जब्बागट्टा इलाके की ओर रवाना हुई थी।

अभियान के दौरान संयुक्त बल ने जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के तिम्मापुरम के जंगलों में घेराबंदी कर विस्फोटक सामग्री के साथ 2 नक्सली हेमला जोगा व सोड़ी दुला निवासी तिम्मापुरम को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनों नक्सली संगठन में पेद्दाबोड़केल आरपीसी में दण्डकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संघ सदस्य के रूप में सक्रिय थे। उनके कब्जे से डेटोनेटर, कॉरडेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर, जिलेटिन कैप्सूल बरामद किया गया है। थाना चिंतलनार में कार्यवाही उपरांत गुरूवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल दाखिल कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button