छत्तीसगढ़
जिले की महिलाओं के लिए खुशखबरी, हर महीने खाते में आएंगे ₹1,000, शुरू हो गया आवेदन
बालोद जिले की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत एक मार्च से ₹1,000 प्रति माह मिलने लगेगा। इसके आवेदन आज सोमवार से शुरू हो गया है।

योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने की अपील करते हुए BJP के पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने बताया कि, विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता से कई वादे किए थे, जिन्हें मोदी की गारंटी कहा गया। इन वादों को पूरा करने का सिलसिला जारी है।
उन्होंने बताया, राज्य में भाजपा की विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद चुनाव के दौरान दी गई मोदी की गारंटी को एक-एक कर पूरा किया जा रहा है।
पहले 18 लाख आवासहीनों को आवास देने का फैसला हुआ, फिर किसानों को दो साल का बकाया बोनस दिया गया। धान के समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी की गई, पीएससी परीक्षा में गड़बड़ी की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला हुआ और अब महतारी वंदन योजना शुरु की जा रही है।