मुख्य समाचारराजनीति

*क्या भाजपा वाकई में रामचंद्र जी को मानती है ? या सिर्फ इसका ढोंग पाखंड करती है* ?

भाजपा के दिल्ली के लगभग 120 सांसदों, विधायकों , पार्षदों आदि में से एक नहीं आया रामचंद्र जी की महिमा का पाठ सुनने

क्या भाजपा वाकई में रामचंद्र जी को मानती है ? या सिर्फ इसका ढोंग पाखंड करती है?

 

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में 2500 जगह , रामायण के सुंदर कांड का आयोजन किया , खूब जनता आई , सबके लिए खुला निमंत्रण था।

भाजपा के दिल्ली के लगभग 120 सांसदों, विधायकों , पार्षदों आदि में से एक नहीं आया रामचंद्र जी की महिमा का पाठ सुनने।

दिल्ली सरकार दिल्ली में राम मंदिर प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में प्रसिद्ध रामलीला का मुफ़्त मंचन करने के लिए मोदी सरकार से भारत मंडपम में बुकिंग मांगती है ( फ्री में नहीं , पैसे देकर ) , मोदी सरकार देने से इनकार कर देती है।

तमाम देश में भाजपा और संघ के पेड लोग राम मंदिर का निमंत्रण लेकर वोटर के घर जा रहे हैं मगर नरेंद्र मोदी ट्वीट करके कहता है,अयोध्या मत आओ,अरे,निमंत्रण भी देते हो और आने से मनाही भी?
वहीं पैसे वालों , मशहूर लोगों , भले ही बीफ खाता हो , उसको चार्टर्ड प्लेन में अयोध्या ला रहे हो?

क्या भाजपा वाकई में रामचंद्र जी को मानती है ? या सिर्फ इसका ढोंग पाखंड करती है?

यदि मानते होते तो घर के बगल में सुंदर कांड पाठ हो रहा सारी दिल्ली में क्यों नहीं गए भाजपा वाले ?
रामलीला का मंचन क्यों रोकते हैं ?

वहीं अरविन्द केजरीवाल सच्चे रामभक्त हैं , हनुमान भक्त हैं , सारी दिल्ली में रामभक्तों को बुलाते हैं सुंदर कांड के आयोजन में , सपत्नीक श्रद्धा से सुंदर कांड पाठ में जुडते हैं , रामलीला का भव्य आयोजन कर प्रत्येक दिल्लीवासी को , अमीर हो या गरीब , भाजपा का हो या किसी और दल का सभी को आमंत्रित कर राम की महिमा का आनंद लेने को कहते है।

साथ ही केजरीवाल रामराज्य की स्थापना अपनी शासकीय पद्धति में भी दिखाते हैं।
सभी केलिए मुफ़्त शानदार शिक्षा ,स्वास्थ्य ,बिजली , पानी , यात्रा, तीर्थ यात्रा , शांति , खुशहाली ,प्रगति , ज्ञान , इसके लिए कार्यरत हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button